जन्नत जुबैर के लिए शुरू हुआ ईद का जश्न, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें

Story created by Aishwarya Gupta

कल यानी 11 अप्रैल ईद-उल-फितर को धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में सितारों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

Instagram/@jannatzubair29

टीवी के कई सेलेब्स के बीच भी ईद की खुशी देखने को मिल रही है. साथ ही हर कोई ईद की तैयारियां जोरों पर कर रहा है. 

Instagram/@jannatzubair29

इस मौके पर टीवी की फेमस एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें दिख रहा है कि एक्ट्रेस के घर ईद का जश्न शुरू हो चुका है. 

Instagram/@jannatzubair29

ईद की खुशी में जन्नत पूरे परिवार के साथ मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं. जन्नत जुबैर के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड रीम शेख भी नजर आ रही हैं. 

Instagram/@jannatzubair29

इस दौरान जन्नत जुबैर पिंक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही इसमें उनका बेहद सिंपल अंदाज देखने को मिल रहा है.

Instagram/@jannatzubair29

पूरे परिवार के साथ जन्नत काफी खुश लग रही हैं. तो वहीं, रीम रेड कलर के कुर्ते में नजर आ रही हैं.

Instagram/@jannatzubair29

जन्नत जुबैर ने लव स्टोरी शो 'दिल मिल गए' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस शो में उन्होंने एक पेशेंट का कैमियो रोल किया था. 

Instagram/@jannatzubair29

इसके बाद जन्नत ने 2011 में 'फुलवा' नाम का शो किया. इस सीरियल से जन्नत को काफी पॉपुलैरिटी मिली और वह रातोंरात स्टार बन गईं. 

Instagram/@jannatzubair29

और देखें

अब इस शो को होस्ट करेंगी 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलैक, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

इस टीवी कपल का शादी से पहले टूटा रिश्ता, 2 साल बाद तोड़ी सगाई, डिलीट की तस्वीरें!

Click Here