Vastu Tips: तवा रखते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वर्ना हो सकती हैं बढ़ी समस्याएं
Byline Aishwarya Gupta
23/03/2025 वास्तु शास्त्र में किचन से जुड़ी हर वस्तु का अपना विशेष महत्व होता है, और तवा भी इनमें से एक है.
Image credit: Unsplash
तवे को रखने और उपयोग करने में की गई गलतियां न केवल घर के वास्तु में असंतुलन पैदा कर सकती हैं, बल्कि इससे परिवार की सुख-समृद्धि पर भी असर पड़ सकता है.
Image credit: Unsplash
किचन में चकले से लेकर चूल्हे तक, बेलन से लेकर बर्तन तक सभी चीजों को यदि आप वास्तु के सही नियमों से रखते हैं तो ये आपके लिए कई तरह के सकारात्मक प्रभाव देते हैं.
Image credit: Unsplash
तवे पर रोटी बनाने से पहले उसमें एक चुटकी नमक डालें. दरअसल यह नुस्खा आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कारगर माना जाता है.
Image credit: Unsplash
तवे को गंदा या बिना साफ किए हुए रख देना. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
Image credit: Unsplash
इसके अलावा, तवे को उल्टा रखने से भी बचना चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. रात के समय तवे को चूल्हे पर या रसोई के खुली जगह पर रखना भी गलत है.
Image credit: Unsplash
वास्तु के अनुसार, तवे को खाना पकाने के तुरंत बाद साफ करना और उचित स्थान पर रखना परिवार में शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है.
Image credit: Unsplash
साथ ही, टूटे या जंग लगे तवे का उपयोग करने से भी बचना चाहिए, क्योंकि यह घर के आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
Image credit: Unsplash
और देखें
क्या आप भी तो फील नहीं कर रहीं Girlhood Fomo? जानें क्या होता है ये
खरीदते हुए इन शानदार ट्रिक्स से चेक करें तरबूज मीठा है या फीका
फास्ट फूड के अलावा इन आदतों से बच्चे हो रहे हैं मोटापे का शिकार, बिल्कुल न करें नजरअंदाज
करेले की कड़वाहट को आसानी से इन देसी टिप्स से करें गायब
Click Here