Vastu Tips: जानें घर में किस जगह नहीं रखने चाहिए पैसे ?
18/03/2025
Image credit: Unsplash
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में धन रखने की सही जगह का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह घर की सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि को प्रभावित करता है.
Image credit: Unsplash
गलत जगह पैसों को रखने से पैसों से जुड़ी परेशानियां जैसे कि तंगी, कर्ज, अधिक खर्च आदि आपको घेरने लगती हैं.
Image credit: Unsplash
इसलिए यह जरूरी है कि पैसों को घर में वास्तु अनुसार ही रखा जाए. ताकि आर्थिक नुकसान या नकारात्मकता से बचा जा सके.
Image credit: Unsplash
अगर आप पैसे किसी ऐसे स्थान पर रखते हैं जिसकी दीवार से सटकर टॉयलेट या बाथरूम हो तो यह भी गलत है.
Image credit: Unsplash
इससे पैसा हाथ में टिकना बंद हो जाता है और किसी न किसी कारण से पैसे फिजूल खर्ची में ही निकलते रहते हैं.
Image credit: Unsplash
पैसों को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में यम का प्रभाव माना जाता है जो अशुभता के सूचक हैं.
Image credit: Unsplash
तिजोरी, अलमारी, पर्स या अन्य कोई भी जगह जहां आप पैसे रखते हैं अगर वह कोने में मौजूद है तो या तो पैसे का स्थान बदलें या फिर वस्तु का.
Image credit: Unsplash
वहीं, वास्तु के अनुसार, जहां गंदगी, अव्यवस्था या टूट-फूट हो, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इसलिए टूटे हुए फर्नीचर, अलमारी या गंदे कोनों में पैसे रखने से बचें.
औरदेखें
Youtuber
Armaan Malik की दूसरी पत्नी कृतिका ने हटवाया Payal का tattoo