Vastu: घर में तिजोरी रखने की सही जगह कौन सी है?

Story Created By: Arti Mishra

Image Credit: Unsplash

ज्यादातर घरों में तिजोरी या धन रखने की अलमारी जरूर होती है. वास्तु में तिजोरी रखने को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

वास्तु के मुताबिक, अगर तिजोरी घर में सही दिशा व जगह पर रखी गई है, तो इससे धन की आवक में काफी वृद्धि हो सकती है.

Image Credit: Unsplash

वास्तु की मानें, तो घर में तिजोरी इस तरह रखनी चाहिए कि उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुले.

Image Credit: Unsplash

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उत्तर की दिशा में माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर जी का निवास माना गया है.

Image Credit: Unsplash

ऐसे में तिजोरी या पैसों की अलमारी दक्षिण की दिशा में रखना बेहद सही माना जाता है.


Image Credit: Unsplash

अगर आप किसी भी वजह से दक्षिण दिशा में तिजोरी नहीं रख पा रहे हैं, तो पश्चिम में रख सकते हैं.


Image Credit: Unsplash

पश्चिम की दिशा में तिजोरी रखने पर उसका दरवाजा पूर्व की दिशा में खुले. इससे आर्थिक स्थिति पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता.


Image Credit: Unsplash

कभी भी नैऋत्य और आग्नेय कोण में तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. ध्यान रहे कि तिजोरी वाले कमरे में खिड़की हो और सूर्य की रोशनी पहुंच सके.


Image Credit: Unsplash

तिजोरी या पैसों की अलमारी के ऊपर किसी भी तरह का भारी सामान नहीं रखना चाहिए. इससे आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है.

और देखें

हिंदू धर्म में सिंदूर का महत्‍व

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के 7 उपाय

गले में चांदी की चेन पहनने के फायदे

6 मंत्र, जो धन-धान्‍य में वृद्धि करते हैं!

Click Here