घर में लोबान कब जलाना चाहिए?

Image Credit: Unsplash

हिंदू धर्म में धूप-दीप के अलावा लोबान का भी काफी महत्व है.

Image Credit: Unsplash

मां दुर्गा की पूजा में लोबान का उपयोग जरूर किया जाता है. मान्‍यता है क‍ि लोबान जलाने से किस्मत के द्वार खुल जाते हैं. 


Image Credit: Unsplash

प्रतिदिन लोबान जलाने से घर से हर तरह की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं. 

Image Credit: Unsplash

लोबान का इस्तेमाल पूजा-पाठ के अलावा तंत्र मंत्र में भी किया जाता है.


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

लोबान भगवान शनि देव को अत्यंत प्रिय है. लोबान के धुएं से शनि प्रसन्न होते हैं. शनि दोष से मुक्ति मिलती है. 


Image Credit: Unsplash

शनिवार के दिन लोबान की धूनी से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. 


Image Credit: Unsplash

घर में लोबान जलाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. 


Image Credit: Unsplash

ऐसी मान्‍यता है कि लोबान का धुआं जीवन की समस्त समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है.

और देखें

होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 

घर पर शिव पूजा कैसे करें?

भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र

चिता की राख से यहां खेलते हैं होली

Click Here