उज्जैन के महान सम्राट विक्रमादित्य की 10 रोचक बातें
Story created by Renu Chouhan
03/11/2025
1. सम्राट विक्रमादित्य उज्जैन के राजा थे, जिन्हें न्यायप्रियता, बुद्धिमानी और वीरता के लिए जाना जाता है.
Image Credit: Unsplash
2. उन्होंने “विक्रम संवत” नामक कालगणना की शुरुआत की, जो आज भी भारत में प्रचलित है.
Image Credit: Unsplash
3. विक्रमादित्य का शासनकाल 'स्वर्ण युग' माना जाता है क्योंकि उस समय विद्या, कला और संस्कृति अपने चरम पर थीं.
Image Credit: Unsplash
4. दरबार में नवरत्न (9 विद्वान) थे, जिनमें कालिदास, वराहमिहिर और धन्वंतरी जैसे विद्वान शामिल थे.
Image Credit: Unsplash
5. विक्रमादित्य के नाम से जुड़ी “सिंहासन बत्तीसी”, "बेताल पच्चीसी" रसिद्ध कथा आज भी बच्चों और बड़ों में लोकप्रिय है.
Image Credit: Unsplash
6. उज्जैन उनका प्रिय नगर था, जहां से उन्होंने हमेशा सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलकर प्रजा का भला किया.
Image Credit: Unsplash
7. उज्जैन का काल भैरव मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर उनके काल में विशेष रूप से प्रसिद्ध हुए.
Image Credit: Unsplash
Heading 2
8. कहा जाता है कि विक्रमादित्य के शासन में अपराध और अन्याय लगभग समाप्त हो गए थे.
Image Credit: Unsplash
9. विक्रमादित्य ने राजा शालीवाहन को पराजित कर भारत को एकजुट किया था.
Image Credit: Unsplash
10. उनके नाम पर भारत में कई सड़कें, संस्थान और पुरस्कार रखे गए हैं जो उनकी स्मृति को जीवित रखते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
Click Here