LED या QLED टीवी में क्या है फर्क, पहले जानें फिर खरीदें


Byline: Renu Chouhan

Image credit: Pixabay

आप मार्केट में टीवी खरीदने जाएंगें तो आपको दुकानदार, कई तरह के फंक्शन्स के बारे में बताने लग जाएगा.

Image credit: Pixabay

लेकिन आपके लिए सबसे जरूरी क्या है, टीवी की स्क्रीन या कहें पिक्चर क्वालिटी और साउंड.

Image credit: Unsplash

यही दो चीज़ें सभी कस्टमर्स को चाहिए होती हैं, इनमें से एक यानी स्क्रीन के बारे में आज हम आपको यहां बता देते हैं.

Image credit: Pixabay

तो सबसे पहले आप ये समझिए कि TV एक नहीं बल्कि 6 प्रकार होती हैं.

Image credit: Pixabay

जैसे CTR, प्लाज्मा, LCD, LED, OLED, और QLED टीवी.

Image credit: Pixabay

CTR- इसे ट्यूब टीवी भी कहते हैं, सबसे पहले इसी टीवी का आविष्कार हुआ. इसमें कैथोड रे ट्यूब से स्क्रीन चलाई जाती थी. ये टीवी काफी भारी होती थीं.

Image credit: Pixabay

प्लाज़्मा- टीवी जगत में प्लाज्मा टीवी ने बहुत धूम मचाई, क्योंकि इसकी स्क्रीन फ्लैट थी.

Image credit: Pixabay

LCD- प्लाज़्मा के बाद फ्लैट स्क्रीन टीवी सभी की पसंद बनी, और फिर मार्केट में आई बेहतर पिक्चर क्वालिटी वाली LCD टीवी. इस पिक्चर में ब्राइट तस्वीरें बहुत साफ दिखाई देती थीं.

Image credit: Meta AI

LED- एलसीडी टीवी में लाइट बल्ब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता था, लेकिन LED में बैकलाइटिंग को और बेहतर किया गया, जिसमें व्हाइट एंड ब्लैक दोनों ही पिक्चर बेहतर दिखने लगीं.

Image credit: Meta AI

OLED- टीवी जगत में MLA OLED और QD-OLED दो वर्जन में नई टेक्नोलॉजी उतारी गईं. ये टीवी LED से ज्यादा लाइट और ब्राइट थीं, इसी के साथ इसमें ऑर्गेनिक कम्पाउंड का इस्तेमाल किया गया.

Image credit: Meta AI

QLED- ये टेक्नोलॉजी सैमसंग अपनी टीवी में लेकर आई. क्यूलेड का मतलब है क्वाटंम डॉट्स, जिसमें पिक्चर में मौजूद हर चीज़ साफ-साफ दिखती हैं.

Image credit: Unsplash

यानी ये 65 या 55 इंच स्क्रीन साइज़ वाली टीवी के लिए सबसे बढ़िया टेक्नोलॉजी है, जिसमें हाई डेफिनेशन पिक्चर क्वालिटी दिखती है.

Image credit: Unsplash

और देखें

आपका RO कितनी बिजली खर्च करता है?

WhatsApp पर Meta AI का इस्तेमाल करें ऐसे

TV देखने के बाद प्लग हटाना चाहिए या नहीं? जानिए यहां

भारत की AI मॉडल 'जारा' के आगे एक्ट्रेस भी फेल

Click Here