@Instagram/saanandverma
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Unsplash
आपका RO कितनी बिजली खर्च करता है?
शहरों में हर घर में वॉटर प्यूरीफायर लगे हुए हैं, क्योंकि अब हर जगह साफ पानी मौजूद नहीं.
Image Credit: Unsplash
इस RO के पानी से ही हम बाकि जरूरी काम करते हैं, इसीलिए RO लगभग पूरे दिन चलता ही रहता है.
Image Credit: Unsplash
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पानी साफ करने वाली ये मशीन आखिर कितनी बिजली खर्च करती है?
Image Credit: Unsplash
अगर नहीं पता तो चलिए बताते हैं कि आपका RO कितनी बिजली की खपत कर रहा है.
Image Credit: Unsplash
तो आपको बता दें, आपके घर में मौजूद RO प्रति घंटा 60 से 120 वॉट्स बिजली की खपत करता है.
Image Credit: Unsplash
वहीं, आपका वॉटर प्यूरिफायर अगर UV है तो ये और भी कम बिजली यानी 30 से 40 वॉट्स बिजली लेता है.
Image Credit: Pixabay
यानी 1 यूनीट में 1000 वॉट्स होते हैं तो इस हिसाब से एक दिन में RO 2 से 3 यूनीट और UV पूरे दिन में 1 से 2 यूनीट बिजली ही खर्च करते हैं.
Image Credit: Pixabay
तो अगर आप इतनी बिजली भी बचाना चाहते हैं तो पानी को स्टोर करने के बाद आप RO/UV को ऑफ कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
क्या वॉशिंग मशीन में गंदे कपड़े रखने चाहिए?
क्लिक करें