@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan
Image Credit: Unsplash

TV बंद करने का सही तरीका क्या है, रिमोट या प्लग?

हम सभी के घरों में टीवी है और इस पर कभी मम्मी के सीरियल्स तो कभी पापा की न्यूज़, हमेशा चलती ही रहती है.

Image Credit: Unsplash

अगर घर में बच्चे हो तब तो टीवी का यूज़ और भी बढ़ जाता है, लेकिन कई घरों में टीवी न के बराबर चलती है.

Image Credit: Unsplash

अब घर कोई भी हो टीवी का बटन ऑन करते ही ये हमारे एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर टीवी को हमेशा 1 बटन पर ऑन रखना क्या इसकी लाइफ के लिए सही है या नहीं?

Image Credit: Unsplash

क्या टीवी न देखने के दौरान हमें इसका प्लग निकाल देना चाहिए या नहीं.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि ऐसा शायद ही कोई घर हो जो रिमोट से टीवी बंद करने के बाद उसके प्लग को भी निकाल देता हो.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आपको बता दें कि जब भी टीवी यूज़ में न हो, उस दौरान टीवी का प्लग हटा देना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

ऐसा इसीलिए क्योंकि इससे आपकी टीवी पावर कट्स के दौरान खराब होने से बच जाती है.

Image Credit: Unsplash

इसी के साथ उसमें कम डस्ट या धूल जमा होगी, इसमें मौजूद एयर डस्ट को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

Image Credit: Unsplash

लेकिन अगर आपका टीवी का प्लग निकला होगा, तब ऐसा होने के चांसेज़ कम होंगे. इसीलिए टीवी को अनप्लग करने के उसकी लाइफ और बढ़ जाती है.

Image Credit: Lexica

और देखें

घरों में क्यों हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट, एक्सपर्ट बता रहे हैं गलतियां

क्लिक करें