7 प्रकार के नमक, जानिए कौन-सा आता है किस काम

Story created by Renu Chouhan

17/07/2025

आप और हम सभी ज्यादातर एक ही नमक यानी सफेद नमक खाते आए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में सिर्फ सफेद ही नहीं 7 और प्रकार के नमक होते हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Image Credit:  Unsplash

1. पिंक नमक- ये नमक हल्का गुलाबी रंग का होता है, जो हिमालय की खदानों से निकाला जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इस्तेमाल - इसे डिटॉक्स, स्किन और बाथ सॉल्ट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

2. कोशर नमक - यह नमक हल्का दानेदार होता है, जो आपको गांव-देहात में अक्सर देखने को मिला होगा.

Image Credit:  Unsplash

इस्तेमाल - इसे खाने में यूज़ किया जाता है, लेकिन इस नमक में आयोडीन नहीं होता.

Image Credit:  Unsplash

3. लाल नमक - इस नमक को बोहड़ी नमक भी कहा जाता है, इसमें लाल मिट्टी मिली होती है.

Image Credit:  Unsplash

इस्तेमाल - इस नमक को सिंक, कटिंग बोर्ड, काउंटरटॉप्स आदि साफ करने के लिए यूज़ किया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

4. फ्रेंच नमक - काफी महंगा और फाइन क्वालिटी का नमक, जो कि समुद्र से हाथों से निकाला जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

इस्तेमाल - इस नमक को खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए यूज़ किया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

5. समुद्री नमक - समुद्र के पानी को सुखाकर यानी उसमें मौजूद परत से इसे बनाया जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

इस्तेमाल - ये शरीर की सूजन कम करने, नहाने या फिर सिकाई के लिए यूज़ किया जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

6. सेंधा नमक - प्राकृतिक खदानों से इस नमक को निकाला जाता है. इसीलिए ये सबसे शुद्ध नमक माना जाता है.

Image Credit:  Unsplash

इस्तेमाल - व्रत का खाना बनाने के लिए इसका खासकर इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

7. काला नमक -  हिमालय के आस-पास के इलाकों से आने वाला ये नमक कई बार फिल्टर करके खाने लायक बनाया जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

इस्तेमाल - यह नमक खाने के लिए यूज़ होता है और पेट के लिए अच्छा माना जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

चिंपैजी के बारे में मज़ेदार फैक्ट्स

Click Here