'बीच बेबी' बन
अवनीत कौर ने शेयर की बेहद ग्लैमरस तस्वीरें, इंटरनेट पर मची खलबली

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी शोज के बाद बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती है. 

Instagram/@avneetkaur_13

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. 

Instagram/@avneetkaur_13

अब हाल ही में 22 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक देख हर कोई एक्ट्रेस का दीवाना बन रहा है. 

Instagram/@avneetkaur_13

तस्वीरों में एक्ट्रेस को सी-ग्रीन बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा सकता है, एक्ट्रेस बीच पर एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नज़र आ रही हैं. 

Instagram/@avneetkaur_13

'बीच बेबी' बन अवनीत कौर इस ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही हैं. एक्ट्रेस का ये लुक देख इंटरनेट पर तहलका मच गया है. 

Instagram/@avneetkaur_13

अवनीत कौर की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, साथ ही अवनीत कौर की इस तस्वीर को देखने के बाद लोग उन्हें देखते ही रह गए.

Instagram/@avneetkaur_13

बता दें कि अवनीत कौर ने साल 2010 में 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Instagram/@avneetkaur_13

फिर एक्ट्रेस ने साल 2012 में लाइफ ओके के सीरियल 'मेरी मां' से एक्टिंग डेब्यू किया था. शो में उन्होंने झिलमिल की भूमिका निभाई थी.

Instagram/@avneetkaur_13

और देखें

'अनुपमा' के वनराज शाह की ऑनस्क्रीन बहु किंजल संग ये रोमांटिक तस्वीरें देख भड़के फैंस

नहीं रहीं 'कुसुम', 'कुमकुम भाग्य' फेम डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन

जैसमीन से पहले इन 3 एक्‍ट्रेस को डेट कर चुके हैं अली गोनी

तेजस्वी प्रकाश ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here