Story Created By: Aishwarya Gupta

'अनुपमा' के वनराज शाह की ऑनस्क्रीन बहु किंजल संग ये रोमांटिक तस्वीरें देख भड़के फैंस, कही ये बात 

टीवी सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है. ये सीरियल इस वक्त दर्शकों का फेवरेट भी बना हुआ है.

nstagram/@rupaliganguly

इन दिनों 'अनुपमा' में कई नए और दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. जो सीरियल के फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. 

nstagram/@rupaliganguly

राजन शाही के इस पॉपुलर टीवी शो में अब तक दिखाया जा चुका है कि अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा और वनराज के बीच जमकर बहस होती है.

Instagram/@sudanshu_pandey

इन सभी के बीच अब 'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Instagram/@sudanshu_pandey

दरअसल, ये सुधांशु पांडे यानी वनराज शाह और उनकी ऑनस्क्रीन बहु किंजल की रोमांटिक तस्वीरें हैं, जिसे देख फैंस भड़क रहे हैं. 

Instagram/@nidz_20

तस्वीरों में जहां सुधांशु पांडे पेंटसूट और चश्मा लगाए हैंडसम लग रहे है तो वहीं किंजल यानी निधि शाह का बॉस लेडी अवतार देखते ही बन रहा है.

Instagram/@nidz_20

इन तस्वीरों पर फैंस ढेर सारे कमैंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा "ससुर जी के साथ ऐसी फोटो अच्छी नहीं लगती". 

Instagram/@nidz_20

अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की नजदीकियां बढ़ती नजर आएंगी. दूसरी और पारितोष अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा.

nstagram/@rupaliganguly

और देखें

दुबई में बेटे संग खूब मस्ती करते दिखे शोएब इब्राहिम, इन तस्वीरों से फिर जीता फैंस का दिल

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने एयरपोर्ट पर छुए पति के पैर, वायरल हुआ वीडियो

करण कुंद्रा को लगा करोड़ों का चूना, घर से गायब हुई चमचमाती नई विंटेज कार

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Click Here