KKK 14 में एंट्री लेने वाली हैं ये टीवी एक्ट्रेस, अपने कॉमेडी के टैलेंट से भी लूटी है खूब लाइमलाइट

Story created by Aishwarya Gupta

22/04/2024

रोहित शेट्टी का रियलिटी स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बना हुआ है. 

Instagram/@itsrohitshetty

22/04/2024

आए दिन खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के अपडेट सामने आ रहे है. साथ ही कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे है. 

Instagram/@itsrohitshetty

22/04/2024

इस शो में बिग बॉस के भी कुछ बड़े नाम शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रह चुकी एक एक्ट्रेस को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है.

Instagram/@itsrohitshetty

22/04/2024

रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ यानी सुमोना चक्रवर्ती खतरों के खिलाडी 14 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल होने वाला नया नाम है. 

Instagram/@sumonachakravarti

22/04/2024

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती फेमस सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' के पहले सीजन में नजर आई थीं.

Instagram/@sumonachakravarti

22/04/2024

इसके बाद वो द कपिल शर्मा शो में कपिल को पत्नी के किरदार में नजर आईं. जहां उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली.

Instagram/@sumonachakravarti

22/04/2024

इसी के साथ आपको बता दें, टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा भी खतरों के खिलाड़ी 14 में नज़र आ सकती हैं. 

Instagram/@officialaditisharma

22/04/2024

अदिति शर्मा टीवी सीरियल 'ये जादू है जिन का' और 'रब से दुआ' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. वहीं, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है.

Instagram/@officialaditisharma

22/04/2024

और देखें

शहनाज संग रोमांटिक हुए एल्विश, ब्लैक में ट्विनिंग कर एक-दूजे में खोये दिखे स्टार्स

जन्नत के लिए शुरू हुआ ईद का जश्न, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें

अभिषेक-आयशा का चल रहा है अफेयर? दोनों ने साथ मनाई ईद, तस्वीरें वायरल

इतनी बदल चुकी हैं 'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका वर्मा', ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप

Click Here