pexels-pixabay-247872-dpalbandqa.jpg
@Instagram/saanandverma 
NDTV India
Byline - Shikha Sharma

हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं ये नेचुरल इंग्रेडिएंट

16/03/2025

Amla
Image credit: Unsplash

आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. आंवला जूस पीकर या पाउडर बालों में लगाकर इसका लाभ लिया जा सकता है.

Coconut oil
Image credit: Unsplash

नारियल तेल में फैटी एसिड होते हैं, जो बालों को स्‍ट्रॉन्‍ग और शाइनी बनाते हैं. इसका यूज आप अपने बालों में मालिश करके या कोकोनट ऑयल को अपने बालों में लगाकर कर सकते हैं.

Lemon
Image credit: Unsplash

हेयर ग्रोथ के लिए नींबू काफी फायदेमंद होता है, विटामिन सी से भरपूर नींबू के जूस को अपने बालों में लगाकर या नींबू पानी से अपने बालों को धोएं.

Image credit: Unsplash

मेथी में प्रोटीन और विटामिन होते हैं, जो हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. इसका यूज आप मेथी दाना को पानी में भिगोकर या मेथी पाउडर को बालों में लगाकर कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

बादाम तेल में विटामिन ई होता है, जो बालों को स्‍ट्रॉन्‍ग और शाइनी बनाता है. इससे बालों की मालिश करें.

Image credit: Unsplash

गुड़हल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो बालों की ग्रोथ में फायदेमंद होते हैं. गुड़हल के फूलों को पानी में भिगोकर या गुड़हल पाउडर को अपने बालों में लगाया जा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है. आप घने और शाइनी बालों के लिए दही में अंडा मिलाकर लगा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

दही में प्रोटीन और विटामिन होते हैं, ये बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं.

Image credit: Unsplash

तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं. तुलसी पत्तियों को पानी में भिगोकर या तुलसी पाउडर को बालों में लगाया जा सकता हैं.

और देखें

 मोटापे की ओर ले जाती हैं आपकी ये गलतियां

NDTV India
Click here

mohamed-reshad-neJkMm401Pg-unsplash-wklautoznt.jpg

personality development tips for school students