टूटा अनुपमा के सब्र का बांध, आध्या ने अपनी मां पर लगाया काला जादू करने का आरोप

Story created by Aishwarya Gupta 

फेमस टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में छाया हुआ है. ये शो अपने टर्न और ट्विस्ट की वजह से टॉप पर बना है. 

Instagram@rupaliganguly

इन दिनों सीरियल में दिख रहा है कि आध्या अनुज का घर छोड़कर भाग जाती है, जिसके बाद अनुज, अनुपमा और श्रुति तीनों ही आध्या की तलाश में निकलते हैं. 

Instagram@aurrabhatnagarbadoni

फिर अनुपमा अपनी बेटी की जान गुंडे से बचा लेती है और उसे गले लगाकर खूब रोती हुई दिखाई देती है. 

Instagram@aurrabhatnagarbadoni

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा आध्या को अपने साथ रेस्टोरेंट लेकर आ जाती है और उसे यहां पर शांति से बैठाती है. 

Instagram@rupaliganguly

अनुपमा आध्या को छोटी बोलकर पानी पिलाती है. ये नाम सुनकर आध्या भड़क जाती है और अपनी मां को खूब खरी खोटी सुनाती है. 

Instagram@aurrabhatnagarbadoni

आध्या अनुपमा को धक्का दे देती है, तब यशदीप आध्या को तमीज में रहने के लिए कहते हैं लेकिन वह उन्हें भी जवाब दे देती है. 

Instagram@aurrabhatnagarbadoni

आध्या अनुपमा से कहती है, 'पता नहीं इन्होंने कौन सा काला जादू किया है कि मेरे पापा को बस यही दिखती है. आध्या यहीं नहीं रुकती. वह दो चार बातें और भी सुना देती है. 

Instagram@rupaliganguly

भारत में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये लोग, देखें टॉप 10 लोगों की लिस्ट

Click Here