बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से कम नहीं है Youtuber Armaan Malik की दूसरी पत्‍नी कृतिका मलिक, देखें उनके 8 बेस्‍ट लुक

Byline Shikha Sharma

16/01/2025

Youtuber Armaan Malik और उनकी दूसरी पत्‍नी कृतिका मलिक अकसर सोशल मीडिया पर अपनी तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Instagram/@kritika_malik_9

कृतिका मलिक अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं, और जिम से जुड़े वीडियो भी साझा करती रहती हैं.

Instagram/@kritika_malik_9

आपको बता दें कि साल 2011 में अरमान मलिक की शादी पायल से हुई थी. 

Instagram/@kritika_malik_9

अरमान और पायल के अब 3 बच्‍चे हैं. वहीं, कृतिका का फिलहाल 1 बेटा है.

Instagram/@kritika_malik_9

कृतिका अरमान की पहली पत्‍नी पायल की बेस्‍ट फ्रेंड थीं.

Instagram/@kritika_malik_9

पायल के साथ रिश्ते में रहते हुए अरमान को कृतिका से प्यार हो गया था और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी. 

Instagram/@kritika_malik_9

कृतिका को अरमान और पायल के साथ बिग बॉस OTT में भी देखा गया था.

Instagram/@kritika_malik_9

शो के दौरान उनकी खूबसूरती के फैंस दीवाने हो गए थे. 

Instagram/@kritika_malik_9

और देखें

महाकुंभ के बाद इन दिन लग रहा है 2025 का पहला ग्रहण

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्‍नी का ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़ गए फैंस के होश 

बेटे जैद के साथ Youtuber अरमान मलिक ने शेयर की तस्‍वीरें

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here