@Instagram/saanandverma
Byline - Shikha Sharma बेटे जैद के साथ Youtuber अरमान मलिक ने शेयर की तस्वीरें, फैंस बोले- रणबीर कपूर याद आ गए
14/01/2025
Instagram/@armaan__malik9 फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर अपनी पारिवारिक तस्वीरें अकसर शेयर करते रहते हैं.
Instagram/@armaan__malik9 हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी और अपने बेटे जैद के साथ कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं.
Instagram/@armaan__malik9 इन तस्वीरों में जैद और उनके पापा की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है.
Instagram/@armaan__malik9 ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए जैद की क्यूटनेस ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
Instagram/@armaan__malik9 एक अन्य तस्वीर में अरमान अपने बेटे जैद को प्यार से किस करते नजर आ रहे हैं, जो उनके पिता-पुत्र के गहरे संबंध को दर्शाता है.
Instagram/@armaan__malik9 फैंस इन तस्वीरों पर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं और अरमान के लुक की तुलना बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर से कर रहे हैं.
Instagram/@armaan__malik9 गौरतलब है कि यूट्यूबर अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. उनकी पहली पत्नी पायल से उनके तीन बच्चे हैं,
Instagram/@kritika_malik_9 जबकि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका से उन्हें एक बेटा है.
Instagram/@armaan__malik9 अरमान का यह अनोखा परिवार अकसर सुर्खियों में बना रहता है.
और देखें
आपके प्यारे डॉग के लिए बेस्ट हैं ये फ्रूट्स, बन जाएंगे चुस्त और दुरुस्त
Click here