लिल मिक्वेला से इम्मा तक... सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं ये 5 वर्चुअल इन्फ्लुएंसर

Byline Shikha Sharma

25/06/2024

इन दिनों सोशल मीडिया पर वर्चुअल इन्फ्लुएंसर छाए हुए हैं. कंप्यूटर से बने इन एंटिटी ने अपार लोकप्रियता हासिल कर ली है. 

Image credit:  Unsplash

वर्चुअल इन्फ्लुएंसर काल्पनिक कंप्यूटर-जनरेटेड 'लोग' हैं, जिनके पास इंसानों की यथार्थवादी विशेषताएं, फीचर और पर्सनालिटी होती हैं. 

Image credit:  Unsplash

इन्हें AI इन्फ्लुएंसर भी कहा जाता है, इन डिजिटल पर्सनालिटी की सोशल मीडिया पर मौजूदगी होती है और ये दुनिया के साथ फर्स्‍ट पर्सन के तौर पर बात भी करते हैं.

Image credit:  Unsplash

ऐसे में आइए जानते हैं टॉप पांच वर्चुअल इन्फ्लुएंसर को, जिन्‍हें काफी पसंद किया जा रहा है.

Image credit:  Unsplash

ब्राज़ील की लू डो मगालू 7 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ इंटरनेट पर सबसे फेमस वर्चुअल इन्फ्लुएंसर है. 

Instagram/@magazineluiza

मगालू को ब्राज़ीलियाई रिटेलर कंपनी मैगज़ीन लुइज़ा ने बनाया था और इसने 2009 में यूट्यूब पर iBlogTV को प्रमोट करते हुए अपनी शुरुआत की थी.

Instagram/@magazineluiza

Mattel की डॉल बार्बी भी एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं.‍ उनके इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Instagram/@barbie

बार्बी भी सोशल मीडिया पर फैशन, लाइफस्‍टाइल और इम्‍पावरमेंट से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं. 

Instagram/@barbie

लिल मिकेला, को मिकेला सूसा भी कहा जाता है. लॉस एंजिल्स में रहने वाली 20 साल की मिकेला ब्राज़ीलियाई-अमेरिकी AI इन्फ़्लुएंसर है. 

Instagram/@lilmiquela

मिकेला को 2016 में Trevor McFedries और Sara DeCou ने बनाया था, और फिल्‍हाल इसके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फ़ॉलोअर हैं.

Instagram/@lilmiquela

इम्मा ने 2018 में टोक्यो में अपनी शुरुआत की और इसके 3,87,000 इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपने पिंक बॉब हेयरस्टाइल और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए फेमस हैं. 

Instagram/@imma.gram

इम्‍मा जापान की पहली वर्चुअल मॉडल हैं और उन्होंने डायर, वैलेंटिनो, प्यूमा और नाइकी जैसे बड़े फैशन ब्रांड के साथ काम भी किया है.

Instagram/@imma.gram

शुडू दुनिया की पहली अश्वेत वर्चुअल सुपरमॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2,40,000 फॉलोअर्स हैं. 

Instagram/@shudu.gram

अप्रैल 2017 में कैमरून-जेम्स विल्सन ने पहली बार शुडू की तस्वीर ली थी, जिसके बाद ये चर्चा में आ गई थीं. 

Instagram/@shudu.gram

शुडू फैशन क्षेत्र में कई ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं और वोग, कॉस्मोपॉलिटन, स्मार्ट कार में भी शामिल हो चुकी हैं.

Instagram/@shudu.gram

और देखें

 भारत की वो रानी जिसे मुगलों की 3 हज़ार सेना नहीं मार पाई 

 फ्रिज से भी ठंडा हो जाएगा मटके का पानी, बस इस सीक्रेट को अपना लें 

 17 June का इतिहास: फ्रांस ने ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' अमेरिका को किया था गिफ्ट 

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here