8 टिप्‍स से जानें कैसे साफ करें अपना Keyboard

Byline Shikha Sharma

20/03/2025

की-बोर्ड साफ करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर को बंद करें और कीबोर्ड को अनप्लग करें या यदि यह वायरलेस है तो इसे बंद कर दें.

Image credit: Unsplash

Keyboard को उल्टा करके इसे हल्‍के हाथों से थपथपाएं. इससे कीबोर्ड के ऊपर फंसी धूल और गंदगी निकालने में आपको मदद मिलेगी. 

Image credit: Unsplash

सॉफ्ट ब्रश या एक छोटे वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करके Keyboard के सरफेस से धूल और गंदगी को हटाया जा सकता है.

Image credit: Unsplash

पेंट ब्रश या एक टूथब्रश का उपयोग करके भी आप अपने Keyboard पर जमा गंदगी को हटा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

माइक्रोफाइबर कपड़े को पानी में भिगो दें, लेकिन इसे बहुत गीला न रखें. कपड़े को Keyboard पर रखें और इसे धीरे-धीरे दबाव डालते हुए साफ करें.

Image credit: Unsplash

आपका Keyboard डिसइन्फेक्ट रहे, तो आप डिसइन्फेक्टिंग वाइप या माइक्रोफाइबर कपड़े से इसको साफ कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

कुछ कीबोर्ड की keys रिमूवेबल होती हैं, इनपर की-प्स यूज की जाती है. इन्‍हें हटाकर आप की-बोर्ड को आसानी से साफ कर सकते हैं.

Image credit: Unsplash

एयर ब्लोअर या कैन्ड एयर की मदद से भी आप की-बोर्ड के बीच में फंसी गंदगी को आसानी से हटा सकते हैं.

Image credit: Lexica

और देखें

क्‍या होता है bio-hacking, क्‍या वाकई शरीर के लिए है फायदेमंद

 Vrindavan जाएं तो ये काम जरूर करें 

 गैस का बर्नर हो गया है गंदा, करने लगा है बर्तन काले, ऐसे करें साफ 

बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां, जो 2025 में हो रही हैं सच

Click Here