Byline: Shikha Sharma
20/03/2025
गैस का बर्नर हो गया है गंदा, करने लगा है बर्तन काले, ऐसे करें साफ
Image Credit: Pexels
वैसे तो कहा जाता है कि जब किचन का सिलेंडर खत्म होने वाला हो, तब बर्तन नीचे से काले होने लगते हैं, लेकिन कई बार बर्नर की सफाई सही से न करने के कारण भी ये बर्नर काले करने लगता है.
Image Credit: Unsplash
आइए आपको बताते हैं कि गैस के बर्नर की सफाई कैसे करनी चाहिए.
Image Credit: Lexica
बेकिंग सोडे में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे बर्नर पर लगाएं. 30 मिनट बाद साफ करें.
Image Credit: Unsplash
सिरका और पानी भी बर्नर की सफाई में काफी कारगर होते हैं. सिरके में पानी मिलाकर इसमें बर्नर डाल दें, और कमाल देखें.
Image Credit: Unsplash
सॉफ्ट ब्रश या स्पंज पर डिश सोप लगाएं और बर्नर को साफ करें. ध्यान रहे पानी आपको गुनगुना इस्तेमाल करना हैं.
Image Credit: Pexels
बर्नर को सूखा रखने से वह काला नहीं होगा और बर्तनों को साफ रखने में मदद मिलेगी.
Image Credit: Unsplash
नींबू के रस में एक इनो और नमक डालें. अब इस घोल में गैस का बर्नर कुछ देर रखने के बाद धो लें.
और देखें
रमजान का 17वां दिन: खूबसूरत तस्वीरों में देखिए कैसा बीता
Vrindavan जाएं तो ये काम जरूर करें
20 मार्च AQI: दिल्ली की सबसे प्रदूषित जगह आज मुंडका
जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?
Click Here