'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री ले सकती हैं ये वायरल गर्ल, रातों-रात बनी थी स्टार

Story created by Aishwarya Gupta

टीवी पर 17 साल राज करने के बाद ओटीटी पर भी रियलिटी शो बिग बॉस ने अपना मुकाम बना लिया है.

Image Credit: Varinder Chawla 

अब दो बिग बॉस ओटीटी सीजन की अपार सफलता के बाद जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी 3' भी आने वाला है. 

Image Credit: Varinder Chawla 

अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' से जुड़ा एक छोटा-सा अपडेट आया है. जी हां, इस सीजन में रातों-रात स्टार बनी वायरल गर्ल एंट्री लेने वाली हैं. 

Instagram/@designmachinesuitslive

फेमस डायलॉग 'जस्ट लुकिंग लाइक ए वाउ' को बोलने वालीं जैस्मीन कौर 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में नज़र आ सकती हैं. 

Instagram/@designmachinesuitslive

बीते साल जैस्मीन कौर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कुछ ड्रेसेस को जस्ट लुकिंग लाइक ए वाउ बताती नजर आईं. 

Instagram/@designmachinesuitslive

लेकिन जिस स्टाइल से जैस्मीन कौर ने कहा वो देखते ही देखते इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया. 

Instagram/@designmachinesuitslive

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत तमाम बी-टाउन सेलेब्स ने भी जैस्मीन की स्टाइल को कॉपी करते हुए इस ट्रेंड पर वीडियो बनाए, जिनकी खूब चर्चा हुई. 

Instagram/@designmachinesuitslive

बता दें कि जैस्मीन कौर दिल्ली की एक फेमस क्लोथिंग डिस्ट्रीब्यूटर हैं और जिनके इंस्टाग्राम हैंडल पर करीब 1.3 मिलियन फॉलोअर्स भी हैं.

Instagram/@designmachinesuitslive

और देखें

कौन हैं 42 की टीवी
एक्ट्रेस शमा सिकंदर, अपने ग्लैमरस अंदाज़ से बढ़ा
देती हैं इंटरनेट का पारा

ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे

Click Here