इस टीवी एक्टर ने किसिंग सीन करने से पहले सास से ली मंजूरी, फिर बीवी से भी मांगी इजाजत
Story created by Aishwarya Gupta
रवि दुबे और सरगुन मेहता को टीवी का सबसे पॉपुलर कपल माना जाता है. इतना ही नहीं वह दोनों फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं.
Instagram/@ravidubey2312
रवि दुबे ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है और सरगुन भी पंजाबी सिनेमा की जानी-पहचानी और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Instagram/@ravidubey2312
कपल के अटूट रिश्ते ने फैंस के दिल को जीत है. साथ ही लोगों को कपल गोल्स भी दिए है.
Instagram/@ravidubey2312
रवि दुबे और सरगुन मेहता के रिश्ते की सबसे खास बात तो यह है कि वह कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले एक दूसरे की परमिशन लेते हैं.
Instagram/@ravidubey2312
जी हां, सरगुन मेहता ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए बताया था.
Instagram/@ravidubey2312
उन्होंने कहा एक शो में किसिंग सीन देने से पहले रवि ने न सिर्फ उनकी बल्कि उनके माता-पिता की भी परमिशन ली थी.
Instagram/@ravidubey2312
सरगुन ने इस पर बात करते हुए कहा था कि "रवि ने मुझे बताया था कि शो में किसिंग सीन करना है तो मैंने उन्हें कहा कि ओके, कोई बात नहीं."
Instagram/@ravidubey2312
"बाद में रवि ने मुझे कहा कि उन्हें मेरे मम्मी-पापा को भी इस बारे में बता देना चाहिए."
Instagram/@ravidubey2312
"जिस पर मैंने उन्हें कहा कि मेरे पेरेंट्स को यह बात बताने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपकी जॉब का हिस्सा है."
Instagram/@ravidubey2312
सरगुन ने बताया कि रवि दुबे ने अपने सास ससुर की परमिशन के बिना किसिंग सीन के लिए हां नहीं कहा था.
Instagram/@ravidubey2312
रवि ने सरगुन के माता-पिता को फोन करके किसिंग सीन को लेकर बताया और इजाजत ली.
Instagram/@ravidubey2312
और देखें
कौन हैं 42 की टीवी
एक्ट्रेस शमा सिकंदर, अपने ग्लैमरस अंदाज़ से बढ़ा
देती हैं इंटरनेट का पारा
ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश
'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक
पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे
Click Here