60 सालों से सोया नहीं है ये व्यक्ति, नींद आने के लिए कर चुका है हर कोशिश
Story created by Shikha Sharma
नींद हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती है. अच्छी नींद शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है.
Image credit: Unsplash
पर क्या कभी आप किसी ऐसे इंसान से मिले हैं, जो सालों से सोया न हो.
Image credit: Unsplash
वियतनाम के एक छोटे से गांव में रहने वाले थाई नगोक का दावा है कि वह पिछले 60 सालों से भी ज्यादा समय से सोए नहीं हैं.
Image credit: Drew Binsky/YouTube
थाई नगोक के 60 सलों से अधिक समय तक कभी न सोने के दावे की जांच करने के लिए यूट्यूबर ड्रू बिन्स्की ने उसे दक्षिणी वियतनाम में ट्रैक किया और एक रात उसे देखते हुए बिताई.
Image credit: Drew Binsky/YouTube
वीडियो से पता चलता है कि किसी को भी यह पता नहीं है कि वह आदमी सो क्यों नहीं पा रहा है.
Instagram/money_and_medicine
एनगोक बताते हैं कि दिन में वह खेत में काम करते हैं और रात में वह अपने घरेलू वाइन बनाने का काम करते हैं.
Image credit: Drew Binsky/YouTube
एनगोक ने कहा कि राइस वाइन लेने से उन्हें नींद तो आती है, लेकिन सोने के लिए यह पर्याप्त नहीं है.
Image credit: Drew Binsky/YouTube
मिस्टर न्गोक हर रात इस उम्मीद से बिस्तर पर जाते हैं कि शायद उन्हें नींद आ सकेगी.
Instagram/money_and_medicine
और देखें
मेहंदी सेरेमनी में पर्पल ड्रेस में आरती सिंह ने लूटी लाइमलाइट
इस वजह से अभी तक बच्चा प्लान नहीं कर पाए प्रिंस नरूला-युविका चौधरी
Click Here