jpg-oyedauevcy.jpg
NDTV India
@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

मेहंदी सेरेमनी में पर्पल ड्रेस
में आरती सिंह ने लूटी लाइमलाइट, समंदर किनारे दिए एक से बढ़कर एक पोज 

24/04/2024
ANI_20240304308L-gynacogjzc.jpg

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

Image Credit: Varinder Chawla
ANI_20240202020L-erxybzoapw.jpg

इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. आरती बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं.

Image Credit: Varinder Chawla
ANI_20240202020L-erxybzoapw.jpg

आरती की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. बीते दिन कॉमेडियन की बहन का संगीत सेरेमनी था और आज मेहंदी का फंक्शन. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.

Image Credit: Varinder Chawla

समंदर किनारे सेट वेन्यू में आरती सिंह और उनके होने वाले पति दीपक एक साथ पर्पल आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए बेहद खूबसूरत लग रहे है. 

Instagram/@aryamaannsseth

आरती सिंह की ये खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने ग्रीन आउटफिट को छोड़ पर्पल कलर का लहंगा पहना है. 

Instagram/@maheemadutt

FV6RgkOaAAI_SBp-ohyhgtqylx.jpg

आरती सिंह ने बैंगल्स, रिंग, इयररिंग्स और मांगटीका से अपने लुक को पूरा किया है. एक्ट्रेस ने इस लुक से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. 

Instagram/@artisingh5

बात करें दूल्हेराजा दीपक की तो उन्होंने अपनी लेडी लव को ट्विन करने के लिए पर्पल और गोल्डन कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा कैरी किया है. दोनों एक साथ जच रहे हैं.

Instagram/@maheemadutt

आरती और दीपक की शादी एक अरेंज्ड मैरिज है. दोनों पिछले साल मिले थे और फिर इसी साल जनवरी में कपल ने सगाई की.

Instagram/@maheemadutt

jpg-oyedauevcy.jpg

NDTV India

और देखें

क्या अनुपमा को अलविदा कहने वाले है अनुज फेम गौरव खन्ना, एक्टर ने खुद किया खुलासा

ndtv.in