इस वजह से अभी
तक बच्चा प्लान नहीं कर पाए प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, एक्टर ने अब बताई सच्चाई

Story By Aishwarya Gupta

22/04/2024

टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक प्रिंस नरूला और युविका चौधरी आए दिन फैंस को कपल गोल्स देते नज़र आते है.

Instagram/@yuvikachaudhary

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो तेजी से वायरल हो जाती हैं. 

Instagram/@yuvikachaudhary

अब हाल ही में भारती सिंह के पोडकास्ट पर प्रिंस नरूला ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे युविका की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आ रही हैं.

Instagram/@yuvikachaudhary

दरअसल, शो में बातचीत के दौरान भारती ने प्रिंस से उनकी फैमिली प्लानिंग के बारे में सवाल किया. 

Instagram/@yuvikachaudhary

भारती सिंह ने बातचीत में अपने बेटे का ज़िक्र करते हुए प्रिंस से पूछा कि उनकी लाइफ में उनका गोला कब आएगा?

Instagram/@yuvikachaudhary

जिसके जवाब में एक्टर प्रिंस नरूला ने कहा कि जल्दी आएगा. आगे एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने अभी तक बच्चे की प्लानिंग क्यों नहीं की. 

Instagram/@princenarula

प्रिंस नरूला ने कहा 'मुझे बच्चा तब करना था जब मुंबई में मेरा घर हो. मैं काम कर चुका हूं, स्पीड में भागना न हो, हर चीज़ को टाइम भी दे पाऊं.' 

Instagram/@yuvikachaudhary

बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस के दौरान हुई थी. दोनों शो के दौरान ही प्यार में पड़े और 2018 में शादी की कर ली. 

Instagram/@yuvikachaudhary

और देखें

दुल्हन बनने से पहले इमोशनल हुईं आरती सिंह, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया अपना हाल

क्या हिना ने रचा ली शादी? माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Lok Sabha Election 2024: घर बैठे इस आसान तरीके से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले

Click Here