गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
के लिए इस शख्स ने किया अजीबोगरीब कारनामा, नाक में भरी माचिस की तीलियां

Story Created By: Aishwaya Gupta

दुनियाभर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अजब-गजब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते हैं.

Image: X@GWR

कई कारनामे ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर माथा पीट लेने का मन करता है. वहीं, उसे तोड़ना तो दूर की बात है.

Image: X@GWR

ऐसा ही एक रिकॉर्ड हाल ही में डेनमार्क के रहने वाले एक शख्स ने बनाया है, जिसने सभी लोगों को अपने अजीबोगरीब कारनामे से हैरान-परेशान कर दिया. 

Image Credit: Pexels

जी हां, 39 वर्षीय डेनिश व्यक्ति ने अपनी नाक में 68 माचिस की तीलियां डालने के बाद एक असामान्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब हासिल किया है. 

Image Credit: Pexels

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट के अनुसार, डेनमार्क के पीटर वॉन टैंगेन बुस्कोव ने 'नाक में सबसे अधिक माचिस की तीलियां घुसाने' का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. 

Image: X@GWR

पीटर वॉन टैंगेन बुस्कोव यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले पहले व्यक्ति है और इसे अर्जित करने के लिए उन्हें न्यूनतम 54 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता थी. 

Image Credit: Pexels

बुस्कोव ने GWR को बताया, "आश्चर्य की बात है कि इससे वास्तव में कोई चोट नहीं पहुंची." उन्होंने आगे कहा, "मेरी नाक काफी बड़ी है और त्वचा काफी लचीली है. मुझे यकीन है कि इससे बहुत मदद मिली."

Image Credit: Pexels

इसके अलावा, बुस्कोव ने ये भी कहा कि वह अपना खुद का विश्व रिकॉर्ड बनाकर खुश है.

Image Credit: Pexels

और देखें

भारत में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये लोग, देखें टॉप 10 लोगों की लिस्ट

ऐसे देश जहां ऑफिस आर्स के बाद कर्मचारियों को परेशान नहीं कर सकतीं कंपनियां

सच हुई 2024 के लिए की गई बाबा वांगा की ये 2 भविष्यवाणियां

देखें अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की झलक, शानदार हैं तस्‍वीरें

Click Here