आप खुद से भी कम कर सकते हैं प्रदूषण, ये हैं 7 तरीके
Story created by Renu Chouhan
18/11/2024
दिल्ली में प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं और दिल्ली वालों की परेशानियां बढ़ रही हैं.
Image Credit: Unsplash
कोई बीमार हो रहा है तो कोई प्रदूषण की वजह से शरीर में होने वाली अजीब-गरीब दिक्क्ते जैसे हेयर फॉल, स्किन ब्रेकाउट्स आदि झेल रहा है.
Image Credit: Unsplash
सरकार अपना काम कर रही है लेकिन आप भी अपनी तरफ से प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
यहां आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप प्रदूषण को कम कर अपने आस-पास की हवा स्वच्छ कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
1. पेड़-पौधे लगाएं - अपने घरों में हमेशा के लिए एयर प्यूरिफायर पौधों को लगा लें. ये सभी पौधे आसानी से उग जाते हैं, ज्यादा देख-रेख की जरूरत इन्हें नहीं पड़ती.
Image Credit: Unsplash
2. पब्लिक ट्रांसपोर्ट - अपनी गाड़ी को अभी आराम दें, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करें. इससे भी सड़कों पर दूषित हवा कम होगी.
Image Credit: Unsplash
3. जलाए नहीं - कचरा या फालतू सामान जलाने के बजाय जमीन में गाढ़ दें, बिना ठोस वजह के आग न जलाएं.
Image Credit: Unsplash
4. पैदल चलें - आस-पास के कामों के लिए भी टू व्हीलर की जगह पैदल चलें या फिर साइकिल का इस्तेमाल करें.
Image Credit: Unsplash
5. साफ खाएं - शाकाहारी खाएं और अपने मीट एंव डेयरी चीजों का सेवन कम करें. क्योंकि पशुओं से भी ज्यादा मात्रा में अमोनिया उत्सर्जन बढ़ता है.
Image Credit: Unsplash
6. बिजली बचाएं - आप फालतू लाइट या चीज़ों को बंद कर दें, जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली का इस्तेमाल करें.
Image Credit: Unsplash
7. कचरा न करें - अगर हम अपने घर या दुकानों के बाहरी हिस्सों को भी साफ रखेंगे, कचरा नहीं होने देंगे, तभी भी हमारे आप-पास का एरिया साफ हो जाएगा.
Image Credit: Unsplash
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच
हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?
Click Here