बढ़िया हेयर ड्रायर खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

02/07/2025

एक बढ़िया हेयर ड्रायर खरीदना काफी आसान है, बस आपको यहां बताई जा रही जरूरी बातें पता होनी चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

1. पावर - आपके ड्रायर की पावर 1200W से 2000W के बीच होनी चाहिए. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. स्पीड - हेयर ड्रायर में 2 से 3 स्पीड सेटिंग होनी चाहिए, इससे यह सभी हेयर टाइप के लिए सही रहता है.

3. कोर्ड - ड्रायर की कोर्ड लगभग 2 मीटर लंबी होनी चाहिए, ताकि आप इसे हर जगह लगा सकें.

Image Credit:  Unsplash

4. कूल फीचर - अच्छे हेयर ड्रायर में कूल शॉट फीचर भी आता है, इससे बाल जल्दी खराब नहीं होते.

Image Credit:  Unsplash

5. आयनिक टेक्नोलॉजी - इस टेक्नोलॉजी से बालों को अच्छे से स्टाइल किया जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

6. कर्ल्स सेट - कर्ली बाल वालों तो हेयर ड्रायर डिफ्यूज़र अटैचमेंट वाला ही लें.

Image Credit:  Unsplash

7. ग्रिप - हेयर ड्रायर की ग्रिप यानी उसका हैंडल कंफर्टेबल होना चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

8. वांरटी - हेयर ड्रायर एक बार लें, लेकिन अच्छी कंपनी का वांरटी के साथ लें. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here