सूफी नाइट में दिखा सुरभि चंदना का ग्लैमरस लुक, होने वाले पति संग किया रोमांटिक डांस 

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना जयपुर में आज यानी 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ शादी करने जा रही हैं.

Instagram/@officialsurbhic

सुरभि चंदना की शादी की रस्में 1 मार्च से शुरू हो गई थी. शादी से पहले कपल की मेहंदी-संगीत सेरेमनी हुई.

Instagram/@dearmansi

मेहंदी सेरेमनी में सुरभि चंदना ग्रीन आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस अपने होने वाले पति के नाम की मेहंदी अपने हाथों में सजाती नज़र आईं. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

साथ ही सुरभि चंदना और करण शर्मा की सूफी नाइट की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Instagram/@shrenuparikhofficial

सूफी नाइट में सुरभि और करण सॉन्ग 'आफरीन आफरीन' पर रोमांटिक डांस करते नज़र आए. कपल एक-दूजे के साथ काफी प्यारे लग रहे थे. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

एक्ट्रेस ने ब्लैक शिमरी प्लाजो, क्रॉप टॉप और श्रग से अपने लुक को स्टाइल किया था. दूसरी और दूल्हे राजा करण अपनी लेडी लव के साथ ब्लैक शिमरी आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. 

Instagram/@shrenuparikhofficial

बता दें, सुरभि चंदना और करण शर्मा ने एक-दूसरे को करीब 10 साल तक गुपचुप डेट किया है. 

Instagram/@officialsurbhic

सुरभि चंदना और करण शर्मा ने पिछले साल ही रोका किया था. मेहंदी-संगीत के बाद आज सुरभि की हल्दी और शादी है.

Instagram/@officialsurbhic

और देखें

कौन हैं मनीषा रानी

प्रेगनेंसी के दौरान 21-22kg बढ़ गया था पंखुड़ी अवस्थी का वेट

फिर साथ नजर आएंगे प्रियंका और अंकित

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here