सुनीता विलियम्स के पैरों में हुआ "चिकन लेग्स", जानिए क्या है ये
Story created by Renu Chouhan
19/03/2025
286 दिन स्पेस में गुज़ारने के बाद आखिरकार एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर वापस धरती पर लौट आए हैं.
Image Credit: NDTV
लेकिन वापस आते ही दोनों ही एस्ट्रोनॉट्स को कई सेहत से जुड़ी परेशानी होने लगी है.
Image Credit: NDTV
Image Credit: PTI
जैसे बेबी फीट, चिकन लेग्स, जी मचलाना, चक्कर आना, हड्डियों और मसल्स का टूटना आदि.
जीरो ग्रैविटी या माइक्रोग्रैविटी में रहने के बाद सभी एस्ट्रोनॉट्स को ये परेशानियां स्पेस में होती हैं.
Image Credit: PTI
लेकिन धरती पर वापस आकर पहले जैसे नॉर्मल होने में बहुत वक्त लग जाता है.
Image Credit: PTI
अब सुनीता विलियम्स और बुच विलमॉर दोनों ही 45 दिनों तक रिहैबिलेशन प्रोग्राम से जुड़ेंगे, ताकि वो धरती पर ग्रैविटी के साथ पहले जैसे रह सकें.
Image Credit: PTI
इन सभी परेशानियों में सबसे ज्यादा दिक्कत है चिकन लेग्स, जिससे दोनों ही एस्ट्रोनॉट्स जूझ रहे हैं.
Image Credit: PTI
चिकन लेग्स में टांगों और पैरों की हड्डियां शरीर का भार उठाने में सक्षम नहीं होती.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि लंबे समय तक एस्ट्रोनॉट्स स्पेस में बने क्राफ्ट में ही तैरते रहते हैं, जिस वजह से उनकी हड्डियां डेन्सिटी खो देती है.
Image Credit: PTI
फिलहाल इन चिकन लेग्स को ठीक करने के लिए दोनों ही एस्ट्रोनॉट्स की फिज़िकल थेरेपी चलेगी.
Image Credit: NASA
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
इस SpaceX ड्रैगन कैप्सूल से वापस आ रही हैं सुनीता विलियम्स, देखिए अंदर की तस्वीरें
Click Here