मिस्‍टर शाह अका सुधांशु पांडे की अनदेखी तस्‍वीरें, आठवीं फोटो देख छुट जाएगी हंसी

Story created by Shikha Sharma

टीवी का सुपरहिट शो 'अनुपमा' आज घर-घर में फेमस हो चुका है. शो का हर किरदार आज एक अलग पहचान रखता है.

Instagram/@rupaliganguly

शो में लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर वनराज यानी कि सुधांशु पांडे का किरदार लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है. 

Instagram/@sudanshu_pandey

सुधांशु किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वे अपनी एक्टिंग के साथ ही पर्सनालिटी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. 

Instagram/@sudanshu_pandey

पर आज हम आपको सुधांशु की ऐसी तस्‍वीरें दिखाएंगे, जो आपने शायद कभी देखी नहीं होंगी.

Instagram/@sudanshu_pandey

सोशल मीडिया पर सुधांशु की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों उनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

Instagram/@sudanshu_pandey

सुधांशु की पर्सनालिटी को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. आपको बता दें कि सुधांशु 49 साल के हैं.

Instagram/@sudanshu_pandey

सुधांशु टीवी सीरियल के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Instagram/@sudanshu_pandey

सुधांशु अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 420' में भी नजर आ चुके हैं. ये फिल्म सुधांशु की डेब्यू फिल्म थी. 

Instagram/@sudanshu_pandey

सुधांशु शादीशुदा हैं वे अपनी पत्‍नी के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. अपने बिजी शेड्यूल से भी वे अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल लेते हैं. 

Instagram/@sudanshu_pandey

सुधांशु की पत्नी का नाम मोना पांडे है. उनके दो बच्चे हैं जिनसे वे बेहद प्यार करते हैं.

Instagram/@sudanshu_pandey

और देखें

कौन हैं 42 की टीवी
एक्ट्रेस शमा सिकंदर, अपने ग्लैमरस अंदाज़ से बढ़ा
देती हैं इंटरनेट का पारा

ऐश्वर्या शर्मा के बाद अब ये 'बिग बॉस सीजन 16' की कंटेस्टेंट सेट पर शूटिंग के दौरान हुई बेहोश

'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक

पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे

Click Here