दिमाग में अचानक बजने लगती है मोबाइल की घंटी...जानिए ये है क्या?

Story created by Renu Chouhan

20/11/2024

आपको भी कभी-कभार कानों में मोबाइल की घंटी या फिर रिंगटोन की आवाज़ आने लगती है...

Image Credit: Unsplash

फिर आप एकदम से अपने मोबाइल को चेक करते हैं...लेकिन आपको पता चलता है कि फोन तो रिंग हुआ ही नहीं!

Image Credit: Unsplash

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो घबराइए मत, ऐसी सिचुएशन या कंडीशन को रिंग्ज़ायटी (Ringxiety) कहते हैं.

Image Credit: Unsplash

इसकी वजह मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल और उससे होने वाला स्ट्रेस एंड एंग्जायटी है.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि मोबाइल की ज्यादा आवाज़ या नोटिफिकेशन की रिंग्स बार-बार बजने से हमारे दिमाग में फॉल्स अलार्म बजने लग जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

इससे बचने के लिए आपको अपने मोबाइल के इस्तेमाल को कम करना होगा.

Image Credit: Unsplash

इसके अलावा रेगुलर ब्रेक देकर और फोन-फ्री जोन बनाने पर भी ये दिक्कत कम हो सकती है.

Image Credit: Unsplash

क्योंकि आजकल हर वक्त मोबाइल हमारे आस-पास होता है, इसीलिए कुछ देर टेक्नोलॉजी से ब्रेक लेकर रिंग्जायटी कम की जा सकती है.

Image Credit: Unsplash

मोबाइल से ब्रेक के बावजूद भी अगर रिंग्जायटी होती है तो आप किसी प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

बाबा वेंगा की 10 भविष्यवाणियां जो हुईं सच

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here