@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

ठंडे पानी के लिए नहीं होगी फ्रिज की जरूरत, जानिए पानी को नेचुरली ठंडा रखने के टिप्‍स

01/04/2025

Image credit: Lexica

गर्मियां आ चुकी हैं, और अब मन करने लगा है ठंडा पानी पीने का. 

Image credit: Unsplash

पर क्‍या आप बिना फ्रिज के भी ठंडे पानी का मजा लेना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं.

Image credit: Unsplash

मिट्टी के बर्तन, जैसे कि मटका या सुराही, पानी को ठंडा रखने का सबसे नेुचरल तरीका है. मिट्टी के छेदों में वाष्पीकरण प्रक्रिया होती है, जिससे पानी ठंडा रहता है.

Image credit: Lexica

अगर आप मटके का पानी यूज करते हैं, तो इसे गीले कपड़े या तौलिए में लपेटकर रखें. इससे पानी अपने आप ठंडा होने लगेगा.

Image credit: Pexels

पानी के बर्तन को बांस की टोकरी में रख दें. अब इसपर गीला कपड़ा लपेट दें. जैसे ही इस पर हवा लगेगा, पानी ठंडा होने लगेगा.

Image credit: Lexica

अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां झरना या नहर है, तो पानी के बर्तन को बहते पानी में डुबोकर रखें. इससे पानी ठंडा बना रहेगा.

Image credit: Lexica

बालू की रेट भी पानी को ठंडा रखने में मददगार होती है. इसके लिए गीली रेत में पानी का बर्तन रखें.

Image credit: Lexica

पानी के बर्तन को किचन में रखने से बचें. इसे फर्श या ठंडी जगह पर रखें. 

Image credit: Lexica

तांबे और पीतल के बर्तन में रखा पानी भी हल्का ठंडा रहता है और हेल्‍दी भी होता है.

और देखें

 नए जैसा हो जाएगा आपके किचन का पुराना exhaust fan, ऐसे दूर करें इसकी चिपचिपाहट 

Click here