दक्षिण भारत में कहां कौन-सी भाषा बोली जाती है?
  Story created by Renu Chouhan
 01/05/2025                उत्तरी भारत के लोगों को दक्षिण भारत में रह रहे लोगों की भाषाओं का ज्यादा ज्ञान नहीं.
  Image Credit:  Unsplash
                उन्हें नहीं पता कि आखिर किस राज्य में कौन-सी भाषाएं बोलीं जाती हैं, तो चलिए बताते हैं आपको.
  Image Credit:  Unsplash
                 Image Credit:  MetaAI
 1. तमिलनाडु - भारत की सबसे पुरानी और क्लासिकल भाषा के तौर पर प्रसिद्ध है तमिल, जो कि चेन्नई, मदुरै, कोयंबटूर जैसे शहरों में बोली जाती है. 
                2. कर्नाटक - बैंगलोर, मैसूर, हुबली आदि शहरों में कन्नड़ भाषा बोली जाती है.
  Image Credit:  Unsplash
                3. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना- हैदराबाद सहित  विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर आदि में प्रमुख भाषा तेलुगू है.
  Image Credit:  Unsplash
                4. केरल – तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड जैसे शहरों में मलयालम भाषा बोली जाती है. बाकी सभी दक्षिण भारत की भाषाओं में मलयालम पढ़ने में काफी कठिन होती है. 
  Image Credit:  Unsplash
                इसके अलावा दक्षिण भारत में अंग्रेज़ी, तुलु, कोडवा, बडगा, कोंकणी और कहीं-कहीं हिंदी भाषा भी बोली जाती है. 
  Image Credit:  Unsplash
            और देखें
  ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
  घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
  गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
  भारत के कौन-कौन से राज्य पहले एक थे?
          Click Here