स्नेक प्लांट लगाने के 8 गजब के फायदे

Story created by Renu Chouhan

02/05/2025

1. पॉजिटिव एनर्जी - वास्तु और फेंग शुई के हिसाब से स्नेक प्लांट नेगेटिविटी को हटाता है, इसी के साथ धन और समृद्धि लाता है.

Image Credit:  Unsplash

2. ऑक्सीजन दे - स्नेक प्लांट रात भर में ऑक्सीजन छोड़ता है, ऐसा बहुत ही कम पौधे करते हैं. इसीलिए ये बेडरुम के लिए सबसे बढ़िया रहता है.

Image Credit:  Unsplash

3.  एयर प्यूरीफायर - NASA की रिपोर्ट के अनुसार, स्नेक प्लांट हवा से बेंजीन, फॉर्मलडीहाइड, ट्राइक्लोरोएथिलीन जैसे ज़हरीले रसायन साफ करता है.

Image Credit:  Unsplash

4. लो मेंटेनेंस - स्नेक प्लांट को ना ही ज्यादा धूप चाहिए और न ही पानी, इसी वजह से ये सदाबहार रहता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

5.  ह्यूमिडिटी - ऑक्सीजन छोड़ने के साथ-साथ ये पौधा ह्यूमिडिटी को भी कंट्रोल करता है.

6.  नींद में सुधार -  क्योंकि ये रात में ऑक्सीजन देता है, नींद की क्वालिटी बेहतर हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

7. मच्छरों को भगाए - स्नेक प्लांट में ऐसे कंपाउंड होते हैं जो मच्छरों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

8. स्ट्रेस करे कम - स्नेक प्लांट स्ट्रेस को कम करते हैं और सांस से बीमारी से परेशान लोगों को राहत देता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

इंसानों को खा जाते हैं ये 2 सांप

Click Here