कब और कैसे लग जाता है शनि दोष? बचने के उपाय

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है. ये कर्मफल दाता हैं. 

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

शनिदेव का दोष लगा हो तो जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है. 


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में शनि के वक्री या नीच स्थान में होने से शनि दोष लगता है. 

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

इसके अलावा जो लोग सफाईकर्मी आदि का अपमान करें, स्‍त्री का अपमान करते हों उनसे शनिदेव रुष्‍ट होते हैं. 


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

एक बार शनि दोष लग जाए तो यह जीवन पर्यंत व्‍यक्ति को दुख प्रदान करते हैं. 


Image Credit: Unsplash

शनि दोष लगने पर बनते हुए काम में बाधा आती है,  कर्ज बढ़ते जाते हैं, धन-संपत्ति खर्च हो जाती है, वाद-विवाद होते हैं. 


Image Credit: Unsplash

शनि दोष दूर करने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करें, सात बार परिक्रमा करें.


Image Credit: Unsplash

शनिदेव की स्तुति और चालीसा का पाठ करना चाहिए. शनिवार के दिन शनिदेव पर सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए.


शनिवार के दिन शनि देव को उड़द की दाल अर्पित करनी चाहिए.शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.

और देखें

होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 

घर पर शिव पूजा कैसे करें?

भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र

चिता की राख से यहां खेलते हैं होली

Click Here