शाहजहां की बेटी ने बसाया था दिल्ली का ये सबसे पुराना बाजार

Story created by Renu Chouhan

24/04/2025

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. दिल्ली में एक ऐसा बाज़ार भी है जिसे शाहजहां की बेटी ने बसाया था.

Image Credit:  Unsplash

दरअसल, मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेटी जहांनारा बेगम 17वीं सदी में शाहजहानाबाद (अब पुरानी दिल्ली) में एक बाज़ार चाहती थीं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

क्योंकि उनके पिता शाहजहां ने इस नगरी को बसाया, लेकिन उन्हें बाज़ार के बिना सब अधूरा लग रहा था.

इसीलिए उन्होंने शाहजहानाबाद के पास 'चांदनी चौक' नाम का एक बाज़ार डिज़ाइन किया.

Image Credit:  MetaAI

जहांआरा ने इस बाजार का नाम 'चांदनी चौक' एक खास वजह से रखा.

Image Credit:  MetaAI

क्योंकि शाहजहानाबाद के पास यमुना नदी से चौड़ी नहर बहती थी और इसके बीचोंबीच पानी के बीच एक चौकोर तालाब बनाया गया था.

Image Credit:  MetaAI

रात को जब चांद की रोशनी इस तालाब में पड़ती थी, तो पानी में चांद की परछाईं बहुत खूबसूरत लगती थी.

Image Credit:  MetaAI

इसी वजह से इस जगह को जहांआरा बेगम ने नाम दिया गया चांदनी चौक.

Image Credit:  MetaAI

यानी 17वीं शताब्दी से भारत का सबसे पुराना लगातार चलता आ रहा बाजार है दिल्ली का चांदनी चौक .

Image Credit:  MetaAI

और आज भी शादियों की शॉपिंग जैसे खूबसूरत साड़ियों और लहंगों के लिए ये जगह पूरी दुनिया में मशहूर है.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here