Samsung Galaxy Z Fold7 & Flip7 लॉन्च, कीमत 2 लाख पार

Story created by Renu Chouhan

10/07/2025

सैमसंग ने गैलेक्सी Z सीरिज़ में फोल्ड एंड फ्लिप मोबाइल मार्केट में उतार दिए हैं.

Image Credit:  Renu Chouhan

पहला है Samsung Galaxy Z Fold7 और दूसरा Samsung Galaxy Z Flip7. Flip7 का एक और वर्जन FE भी कंपनी लेकर आई है.

Image Credit:  Renu Chouhan

1. सैमसंग गैलेक्सी Z Fold7 तीन वेरिएंट्स में आएगा, 256GB से 1TB तक. 

Image Credit:  Renu Chouhan

Image Credit:  Renu Chouhan

2. सैमसंग गैलेक्सी Z Flip7 फोल्डेबल फोन दो वेरिएंट्स में आएगा.  256GB और 512GB.

3. वहीं, गैलेक्सी Z Flip7 FE दोनों से थोड़ा सस्ता होगा, लेकिन ये मैक्सिमम 256GB स्पेस तक ही उपलब्ध होगा.

Image Credit:  Renu Chouhan

4. गैलेक्सी Z Flip7 और Fold7 के सभी मोबाइल 89,999 रुपये से 2,10,999 तक की कीमत में आएंगे.

Image Credit:  Renu Chouhan

5. सैमसंग गैलेक्सी Z Fold7 का 1TB स्पेस वाला मोबाइल सबसे महंगा यानी 2 लाख 10 हज़ार 999 रुपये का पड़ेगा. 

Image Credit:  Renu Chouhan

6. गैलेक्सी Z Flip7 FE में कलर्स ब्लैक और व्हाइट मिलेंगे. बाकी ब्लू शैडो, जेट ब्लैक, कोरल रेड और सिल्वर शैडो में उपलब्ध होंगे.

Image Credit:  Renu Chouhan

बता दें, इस सीरिज़ के मिंट कलर वेरिएंट वाले मोबाइल सिर्फ सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिलेंगे.

Image Credit:  Renu Chouhan

Samsung Galaxy Z Fold & Flip भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, वो भी 12 हज़ार तक के डिस्काउंट्स के साथ. 

Image Credit:  Renu Chouhan

और देखें

डायनासोर से पुराना जीव, जो सिर कटने के बाद भी आपके घर में है छिपा

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

इस नदी में रहते हैं दुनिया के सबसे खूंखार एनाकोंडा

इंसानों को खा जाते हैं ये 2 सांप

Click Here