जानिए 10 खास बातें
Samsung Galaxy F55 5G हुआ लॉन्च
Image credit: Samsung
Byline: Renu Chouhan
Samsung Galaxy F55 5G हुआ लॉन्च, कंपनी के मुताबिक ये Galaxy 5 सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मोबाइल है.
Samsung Galaxy F55 5G
Image credit: Samsung
सैमसंग ने अपनी इस 5 सीरिज़ में वीगन लेदर डिज़ाइन का इस्तेमाल किया है.
वीगन लेदर
Image credit: Samsung
ये मोबाइल 2 कलर्स में मौजदू है पहला एप्रिकॉट क्रश और दूसरा रेज़िन ब्लैक.
कलर्स
Image credit: Samsung
इस मोबाइल में सुपर AMOLED+ डिस्प्ले मिलेगा और साइज़ है 6.7 इंच. इसी के साथ इसका वजन है 180 ग्राम.
डिस्प्ले
Image credit: Samsung
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन1 का प्रोसेसर मिलता है, यानी ये सुपर फास्ट फोन होने वाला है.
प्रोसेसर
Image credit: Samsung
50 मेगा पिक्सल कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा, साथ में ही मिलेगा नाइटोग्राफी फीचर भी.
कैमरा
Image credit: Samsung
Samsung Galaxy F55 5G में 5000mAH की बैटरी मिलेगी.
बैटरी लाइफ
Image credit: Samsung
सैमसंग गैलक्सी F55 5G में 12GB मेमोरी और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा.
स्टोरज और मेमोरी
Image credit: Samsung
इस मोबाइल में 1TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज मिलेगा, यानी आप इसमें बहुत कुछ स्टोर कर सकते हैं.
एक्स्ट्रा स्टोरेज
Image credit: Samsung
सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ Samsung Galaxy F55 5G मोबाइल फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी अवेलेबल है. कीमत है 26,999 हज़ार रुपये.
कीमत
Image credit: Samsung
और देखें
True Story: पाकिस्तान से मेरी मां को WhatsApp पर आया फ्रॉड कॉल...
ईयरबड्स चलेंगे सालों-साल अगर ऐसे करेंगे इस्तेमाल
7 Tips जिससे कभी गर्म नहीं होगा मोबाइल
कूलर भी देगा AC जैसी हवा, अगर नहीं करेंगे ये गलती
क्लिक करें