'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने एयरपोर्ट पर छुए पति के पैर, वायरल हुआ वीडियो

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी सीरियल अनुपमा ने रूपाली गांगुली को स्टार बना दिया है. रूपाली का सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है. 

Instagram/@rupaliganguly

‘साराभाई वर्सेस साराभाई' हो या फिर ‘अनुपमा' अपनी एक्टिंग से रूपाली को खूब प्यार मिला है. वह हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. 

Instagram/@rupaliganguly

इसके साथ ही रूपाली गांगुली अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 

Instagram/@rupaliganguly

फैंस उनकी सादगी और हंबल नेचर के कायल हैं. टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने के बावजूद रुपाली में जरा भी घमंड नहीं है.

Instagram/@rupaliganguly

अब हाल ही में रूपाली गांगुली का एक वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया. 

X/@KiHimani

एयरपोर्ट पर रूपाली अपने पति अश्विन के वर्मा और बेटे संग दिखीं. रूपाली को उनके पति और बेटे एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने आए थे. 

X/@KiHimani

वीडियो में रूपाली गांगुली अचानक ही अपने पति के पैर छू लेती हैं और उनके पति अश्विन भी पत्नी के माथे पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं. 

X/@KiHimani

वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं लेकिन उन्हें ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं हैं. 

Instagram/@rupaliganguly

और देखें

एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं 'बिग बॉस 17' फेम अभिषेक-आयशा? शेयर की मस्ती भरी वीडियो

कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम... जानें टीवी सितारों के प्रोफेशन

करण कुंद्रा को लगा करोड़ों का चूना, घर से गायब हुई चमचमाती नई विंटेज कार

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here