700 कारें, सोने का महल, जेट... ये है दुनिया का सबसे अमीर परिवार

Story Created By: Shikha Sharma

दुबई के अल नाहयान शाही परिवार के पास ₹ 4,078 करोड़ का राष्ट्रपति महल, आठ निजी जेट और एक लोकप्रिय फुटबॉल क्लब है. ये दुनिया में सबसे अमीर परिवार है.

Instagram/mohamedbinzayed

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के 18 भाई और 11 बहनें हैं. उनके नौ बच्चे और 18 पोते-पोतियां भी हैं.

Instagram/mohamedbinzayed

संयुक्त अरब अमीरात का अल नाहयान परिवार वैश्विक तेल भंडार का लगभग 6% का मालिक है.

Instagram/mohamedbinzayed

अबू धाबी शासक के छोटे भाई शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास 700 से अधिक कारें हैं. इसमें बुगाटी वेरॉन, लेम्बोर्गिनी रेवेंट शामिल हैं.

शाही परिवार अबू धाबी में गोल्‍ड के क़सर अल-वतन राष्ट्रपति महल में रहता है.

Image: X/QasrAlWatanTour

इसके अलावा मशहूर गायिका रिहाना के ब्यूटी ब्रांड फेंटी और एलन मस्क के स्पेस एक्स में इनकी हिस्‍सेदारी है. 

Instagram/@badgalriri

2008 में, MBZ के अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने यूके फुटबॉल टीम मैनचेस्टर सिटी को ₹ 2,122 करोड़ में खरीदा. 

Instagram/@mancity

परिवार के पूर्व मुखिया को ब्रिटेन के सबसे पॉश इलाकों में ढेरों संपति होने के कारण "लैंडलॉर्ड ऑफ लंदन" उपनाम दिया गया था.

Image credit: Unsplash

अबू धाबी राजपरिवार की संपत्ति ब्रिटिश शाही परिवार के बराबर है.

Image credit: Getty

और देखें

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने एयरपोर्ट पर छुए पति के पैर, वायरल हुआ वीडियो

नहीं रहीं 'कुसुम', 'कुमकुम भाग्य' फेम डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन

जैसमीन से पहले इन 3 एक्‍ट्रेस को डेट कर चुके हैं अली गोनी

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here