कुक को 1 करोड़! वसीयत देख रतन टाटा को आप भी करेंगे सलाम

Story created by Renu Chouhan

02/04/2024

रतन टाटा की दरियादिली के हर कोई वाकिफ है.

Image Credit: Insta/ratantata

उनका स्टाफ, हेल्पर और प्यारे डॉग्स ही उनका परिवार थे.

Image Credit: Insta/ratantata

इस परिवार को जाते-जाते भी लाखों और करोड़ों में खुशियां देकर गए हैं.

Image Credit: Insta/ratantata

यहां आपको बताते हैं कि आखिर रतन टाटा ने अपने कुक से ड्राइवर तक, कितने रुपये अपनी वसीयत में देकर गए.

Image Credit: X/hvgoenka

कुक-  रतन टाटा ने अपने खाना बनाने वाले को  51 लाख का लोन माफ करते हुए 1 करोड़ दिए.

Image Credit: X/shetty_rishab

बटलर -कुक की ही तरह बटलर को भी 36 लाख का लोन माफ करने के बाद 66 लाख रतन टाटा देकर गए.

Image Credit: X/UmdarTamker

ड्राइवर को 19.5 लाख रुपये दिए.

Image Credit: X/imkuldeep18

अपने प्यारे जर्मन शेफर्ड कुत्ते टीटो को 12 लाख दिए. जो उसकी देखरेख में लगाए जाएंगे.

Image Credit: Insta/ratantata

रतन टाटा ने अपने सेक्रेटरी को 10 लाख रुपये दिए.

Image Credit: X/Jaspritbumrah93

ट्रस्ट कंसल्टेंट को 5 लाख, अलीबाग घर के केयरटेकरको 2 लाखऔर असिस्टेंट को 1.5 लाख रुपये दिए.

Image Credit:X/hardikpandya7

और देखें

ये हैं PM मोदी की नई पर्सनल सेक्रेटरी

Top 5 : पंच या वैगनआर? भारत में सबसे ज्यादा बिक रहीं ये छोटी कार

ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश

इस पेज में कितने डॉट्स हैं?

Click Here