Top 5 : पंच या वैगनआर? भारत में सबसे ज्यादा बिक रहीं ये छोटी कार
Story created by Renu Chouhan
02/04/2025 साल 2025 कुछ फोर व्हीलर गाड़ियां, ऐसी रहीं जिन्होंने भारतीय बाज़ार में धूम मचा दी.
Image Credit: Pixabay
ये गाड़ियां लोगों को इतनी पसंद आईं कि लाखों की संख्या में खरीदी.
Image Credit: X/rushlane
आज आपको बताते हैं उन टॉप 5 गाड़ियों के बारे में, जो भारत में सबसे ज्यादा बिकीं.
Image Credit: X/TorqueIndia
Image Credit: X/MotorOctane
1. वैगनआर - ये कार साल 2025 में नंबर वन पर रही. 2024-मार्च 2025 तक 1.98 लाख मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) बिकीं.
2. टाटा पंच - वैगरआर के बाद लोगों की पसंद बनी टाटा पंच (Tata Punch), कॉम्पैक्ट SVU और 5 सेफ्टी रेटिंग वाली इस गाड़ी को 1.96 लाख लोगों ने खरीदा.
Image Credit: X/iAmritapandey_
3. ह्युन्डाई क्रेटा - टॉप 5 में तीसरे नंबर पर रही ह्युन्डाई क्रेटा (Hyundai Creta). साल 2024-25 में इसकी 1.94 लाख यूनिट बिकीं.
Image Credit: X/khuleonwheels
4. मारुति अर्टिगा - 1.90 लाख यूनिट बिकने के साथ ये गाड़ी, इस साल चौथे स्थान पर रही. बड़ी फैमिली की ये गाड़ी पहली पसंद बनी.
Image Credit: X/marutisuzuki
5. मारुति ब्रेजा - आखिर में नंबर आया मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का. इस साल 1.89 यूनिट सेल के साथ ये गाड़ी पांचवे नंबर पर रही.
Image Credit: X/volklub
कुल मिलाकर आज भी लोगों की पसंद अपनी मारुति है. क्योंकि सस्ते में एक बड़े भारतीय परिवार की जरूरत यही गाड़ी पूरी कर पाती है.
Image Credit: X/CarWale
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए
बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स
Click Here