रमजान का तीसरा दिन, देखिए विश्वभर से तस्वीरें

Story created by Renu Chouhan

05/03/2025

रमजान का महीना चल रहा है, इस्लाम में इस महीने को पाक महीना माना जाता है.

Image Credit:  AFP

इस महीने में लोग रोजे रखते हैं, इसके साथ पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं.

Image Credit:  AFP

Image Credit:  AFP

मान्यता है कि खास इस रमजान के महीने में रोजे रखकर नेकी कर्म किए जाते हैं.

जैसे इबादत करना, जरूरतों की सहायता करना जैसे अच्छे काम किए जाते हैं.

Image Credit:  AFP

बता दें, इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में मोहम्मद साहब को पवित्र कुरान का ज्ञान हुआ था, इसीलिए इस महीने में रोजे रखे जाते हैं.

Image Credit:  AFP

ये रोजे पूरे 30 दिनों तक चलते हैं, इस पूरे महीने में सूर्योदय से पहले सहरी और रात सूर्यास्त के बाद इफ्तार खाया जाता है.

Image Credit:  IANS

बाकी पूरे वक्त न तो पानी पिया जाना जाता है और न ही कुछ खाया जाता है.

Image Credit:  PTI

क्योंकि सूर्य के मुताबिक ये रोजे रखे जाते हैं, इसीलिए हर राज्य में समय अलग-अलग रहता है.

Image Credit:  IANS

वहीं, रोजे खत्म होने के बाद ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद मनाई जाती है.

Image Credit:  IANS

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here