सलमान खान नहीं बल्कि ये एक्टर 'Bigg Boss OTT 3' को करेंगे होस्ट! टीजर से मिला बड़ा हिंट

Story By Aishwarya Gupta

23/05/2024

जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था, आखिर कार वो आ ही गया. जी हां, 'बिग बॉस ओटीटी 3' जल्द शुरू होने वाला है. 

Image Credit: Varinder Chawla

हाल ही में सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का प्रोमो रिलीज़ हुआ है, जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड नज़र आए. 

Image Credit: Varinder Chawla

इस प्रोमो में बिग बॉस के पुराने सीजन की कई झलकियां दिखाई गई हैं. जिसमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, रुबीना दिलैक और शहनाज गिल को दिखाया गया है.

Instagram/@officialjiocinema

साथ ही ये भी बताया गया कि आपने अब तक के पिछले सीजन में जो भी देखा है वो सब एक ट्रेलर ही था. 

Instagram/@officialjiocinema

यानी इस बार का 'बिग बॉस सीजन 3' सबसे ज्यादा धांसू होने वाला है. इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, 'बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन देखकर सब भूल जाओगे.

Instagram/@officialjiocinema

वहीं, प्रोमो के एंड में एक शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फैंस को लग रहा है कि इस बार शो सलमान खान नहीं बल्कि कोई और एक्टर होस्ट करने वाला है. 

Image Credit: Varinder Chawla

जी हां, प्रोमो के एन्ड में 'झक्कास' शब्द बोला गया है. इसके बाद से सभी को लग रहा है कि इस बार शो में बतौर होस्ट अनिल कपूर नजर आएंगे.

Instagram/@anilskapoor

'बिग बॉस ओटीटी' के दोनों सीजन जियो सिनेमा पर फ्री में ही दिखाए गए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. 


Image Credit: Varinder Chawla

अब 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' देखने के लिए आपको जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन 29 रुपए का लेना पड़ेगा. 

Image Credit: Varinder Chawla

और देखें

अनुपमा के पारस कलनावत के संग कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? पोस्ट शेयर कर लिखा 'बस प्यार चाहिए'

राखी सावंत के एक्स
हसबैंड रितेश ने किया खुलासा, एक्ट्रेस की इन बीमारियों की हो रही है जांच

अपनी गर्ल गैंग संग पूल पार्टी करती दिखीं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस की मम्मी को देख शॉक रहे गए फैंस

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here