अपनी गर्ल गैंग संग पूल पार्टी करती दिखीं अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस की मम्मी को देख शॉक रहे गए फैंस

Story created by Aishwarya Gupta 

22/05/2024

टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. 


Instagram/@lokhandeankita

हाल में अंकिता के हाथ पर चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. 


Instagram/@lokhandeankita

वहीं, अब अंकिता लोखंडे ने अपनी नई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही है.

Instagram/@lokhandeankita

ये तस्वीरें और वीडियोज अंकिता लोखंडे के वेकेशन की हैं. जी हां, एक्ट्रेस अपने फ्रेंड्स के साथ अलीबाग छुट्टियां मनाने गई हैं.

Instagram/@lokhandeankita

वीडियो में एक्ट्रेस को हाथ में प्लास्टर लगाकर गर्मी से राहत के लिए स्विमिंग पुल में अपनी फ्रेंड्स के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है.

Instagram/@lokhandeankita

इसी के साथ स्विमिंग पुल में एक्ट्रेस काफी मस्ती करती दिखीं और अपनी दोस्त के साथ गाना गाते हुए नज़र आईं. अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Instagram/@lokhandeankita

खास बात ये है कि अंकिता लोखंडे की गर्ल गैंग में उनकी मां वंदना लोखंडे भी नज़र आ रही हैं.

Instagram/@vandanaphadnislokhande

एक अन्य वीडियो में अंकिता लोखंडे फुल ऑन मस्ती करती नज़र आ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस को अपना प्लास्टर भी दिखाते हुए देखा जा सकता हैं.

Instagram/@lokhandeankita

और देखें

'खतरों के खिलाड़ी 14' शुरू होने से पहले स्विमिंग पूल में ग्लैमरस लुक में दिखीं शिल्पा

कौन कहेगा इनको दादी मां... उम्र मात्र 34 साल, इस इन्फ्लुएंसर ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस 

क्यों अब्दु रोजिक ने अब तक नहीं दिखाया अपनी होने वाली दुल्हन का चेहरा, हैरान कर देगी वजह

शिव के चरणों में दिव्यांका त्रिपाठी, पति विवेक दहिया संग की भोलनाथ की पूजा

Click Here