@Instagram/saanandverma 
Story  created by Aishwarya Gupta

अनुपमा के समर
यानी पारस कलनावत के संग कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? पोस्ट शेयर कर लिखा 'बस प्यार चाहिए'

23/05/2024

फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' में समर का किरदार निभा चुके पारस कलनावत घर-घर में अपनी पहंचान बना चुके है. 

Instagram/@paras_kalnawat

'अनुपमा' के बाद पारस कलनावत को 'झलक दिखला जा 10' में देखा गया. एक्टर ने अपने शानदार डांस से सभी का दिल जीता था. 

Instagram/@paras_kalnawat

वहीं, हाल ही में पारस कलनावत ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिन्हें देख हर कोई सोच में पड़ गया.

Instagram/@paras_kalnawat

पारस कलनावत को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा जा सकता है. दोनों कश्मीर की वादियों में एक दूसरे के साथ नज़र आ रहे हैं.

Instagram/@paras_kalnawat

हालांकि, इन तस्वीरों में मिस्ट्री गर्ल का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है. लेकिन इस पोस्ट के कैप्शन से साफ़ है कि पारस प्यार में हैं. 

Instagram/@paras_kalnawat

मिस्ट्री गर्ल को वाइट शर्ट के साथ लॉन्ग ग्रीन स्वेटर में देखा जा सकता है. पारस उन्हें देखकर बस मुस्कुरा रहे है.

Instagram/@paras_kalnawat

टीवी एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि 'तुम्हें बस प्यार की जरूरत होती है.' 

Instagram/@paras_kalnawat

बता दें, एक्टर ने 2021 में खुलासा किया था कि वे इंडस्ट्री से बाहर की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में है. अब ये मिस्ट्री गर्ल वही है या नहीं इसकी खबर सामने नहीं आई है.

Instagram/@paras_kalnawat

और देखें

'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह की कैसे हो गई ऐसी हालत? 'सई' की ये फोटो देख हैरान हुए फैंस

click here