Anupama New Entry: 'अनुपमा' में तोषू को रेप्लस करेंगे ये टीवी एक्टर, अब शो में आएंगे नए ट्विस्ट 

Story created by Aishwarya Gupta

11/05/2024

टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रहा है. अनुपमा ने सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 

Instagram/@kedaraashish

अब देखना ये होगा कि आखिर अनुपमा सुपरस्टार शेफ से मिली इस प्राइस मनी का क्या करेंगी. 

Instagram/@kedaraashish

वहीं, अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं. शो में अनुपमा बिजनेसवुमन बनती हुई नजर आएगी और ये चीज आध्या, श्रुति और वनराज को पसंद नहीं आएगी. 

Instagram/@kedaraashish

इसी बीच शो में तोषू का रोल निभा रहे आशीष मेहरोत्रा ने शो को अचानक ही अलविदा कहकर फैंस को बड़ा झटका दिया है. 

Instagram/@kedaraashish

आशीष शो में अनुपमा के कलयुगी बेटे बने थे, जो अपनी मां की नाक में दम करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता था. 

Instagram/@kedaraashish

आशीष के जाने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शो में समर के बाद तोषू की डेथ हो सकती है, लेकिन अब मेकर्स सीरियल के लिए नया तोषू लेकर आ रहे हैं. 

Instagram/@kedaraashish

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरियल में तोषू के रोल में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर गौरव शर्मा नजर आने वाले हैं.

Instagram/@gaurav.m.sharma

गौरव शो में नए तोषू बनने वाले हैं. दावा है कि वह जल्द ही अनुपमा की शूटिंग शुरू करेंगे. बता दें कि गौरव शर्मा कई टीवी शोज और वेब शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

Instagram/@gaurav.m.sharma

और देखें

अब्दू रोजिक की हुई सगाई, फैंस के साथ शेयर की अपनी होने वाली दुल्हनिया की तस्वीर

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी को देख हैरान हुए लोग, एक्ट्रेस ने लुक से हर जगह मचाया तहलका

'अनुपमा' शो से सामने आई बुरी खबर, क्या समर के बाद अब तोषू की भी होगी डेथ? 

20 साल का दुल्‍हा, 19 साल की दुल्‍हनियां... शादी कर रहा है बिग बॉस 16 का ये कंटेस्‍टेंट

Click Here