बिग बॉस फेम अब्दू
 रोजिक की हुई सगाई, फैंस के साथ शेयर की अपनी होने वाली दुल्हनिया की तस्वीर
 Story By Aishwarya Gupta
   11/05/2024            रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' फेम स्टार अब्दू रोजिक की पॉपुलैरिटी इंडिया में इस शो में आने के बाद जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. 
 Instagram/@abdu_rozik
            शो में अब्दू रोजिक की क्यूटनेस और मासूमियत ने सभी का दिल जीता. इतना ही नहीं, अब्दू की सिंगिंग भी लोगों में काफी फेमस है. 
 Instagram/@abdu_rozik
            अब्दू ने एक बार 'बिग बॉस 16' शो में अपने अकेलेपन पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो 3 फुट के हैं, तो कम हाईट के कारण उन्हें कोई मिलता ही नहीं. 
 Instagram/@abdu_rozik
            लेकिन अब इस तजाकिस्तान सिंगर की ये ख्वाहिश भी पूरी हो चुकी है. अब्दू कुछ ही महीनों में शादी करने वाले हैं. 
 Instagram/@abdu_rozik
            जी हां, अब्दू ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की थी. सिंगर की ये बातें उनके फैंस को प्रैंक लग रही थीं. 
 Instagram/@abdu_rozik
            लेकिन अब अब्दू रोजिक ने अपनी इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अफवाहों पर मुहर लगा दिया है.
 Instagram/@abdu_rozik
            अब्दू रोजिक ने इंगेजमेंट की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन की एक झलक भी दिखाई है. 
 Instagram/@abdu_rozik
            अब्दू जिनके साथ निकाह करने वाले हैं, उनका नाम अमीरा है. सिंगर की सगाई 24 अप्रैल को हो गई थी, लेकिन सगाई की तस्वीरें अब्दु ने अब शेयर की हैं. 
 Instagram/@abdu_rozik
            इससे पहले अब्दू ने 8 मई को इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया. उन्होंने ब्लैक रंग टक्सीडो पहने इस वीडियो को शूट किया. 
 Instagram/@abdu_rozik
            साथ ही अब्दु ने कहा, '7 जुलाई की तारीख सेव कर लीजिए!! मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं.'
 Instagram/@abdu_rozik
              और देखें
 तारक मेहता के 'टप्पू' यानी राज अनादकट के हाथ लगा नया शो, एक्टर ने फैंस को दी गुड न्यूज
  क्या हिना ने रचा ली शादी? माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस ने किया खुलासा
  'अनुपमा' फेम टीटू यानी कुंवर अमरजीत ने 5 बार ठुकराया है 'बिग बॉस' का ऑफर
  'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले
     Click Here