ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी जावेद को देख हैरान हुए लोग, एक्ट्रेस ने अपने लुक से हर जगह मचाया तहलका

Story By Aishwarya Gupta

10/05/2024

सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन लाइमलाइट में बन सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं. 

Instagram/@urf7i

अब हाल ही में उर्फी जावेद को पपराजी ने आउटिंग के दौरान अपने कैमरे में कैप्चर किया. जो तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. 

Instagram/@urf7i

इस दौरान उर्फी जावेद एक बार फिर अपने लुक से सबका ध्यान खींचती और सबको हैरान करती हुई नज़र आईं. 

Instagram/@urf7i

तस्वीरों में उर्फी जावेद ब्लैक प्रिंट वाली ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नज़र आ रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी यूनीक  और स्टनिंग लग रहा है.

Image credit: Varinder Chawla

उर्फी जावेद हैवी मेकअप लुक में नजर आ रहीं हैं और उनका हेयरस्टाइल भी इस ड्रेस के साथ उन पर काफी सूट कर रहा है.

Image credit: Varinder Chawla

उर्फी जावेद ने अपने इस आउटिंग लुक को इयररिंग्स, रिंग्स और मैचिंग ब्लैक हील्स के साथ एक्सेसराइज किया.

Image credit: Varinder Chawla

एक्ट्रेस का ये लुक हर जगह तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही हर कोई उर्फी जावेद के इस स्टाइलिश लुक की तारीफ कर रहा है. 

Image credit: Varinder Chawla

वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उर्फी जावेद को फिल्म 'LSD 2' में देखा गया था. 

Image credit: Varinder Chawla

और देखें

तारक मेहता के 'टप्पू' यानी राज अनादकट के हाथ लगा नया शो, एक्टर ने फैंस को दी गुड न्यूज

क्या हिना ने रचा ली शादी? माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस ने किया खुलासा

'अनुपमा' फेम टीटू यानी कुंवर अमरजीत ने 5 बार ठुकराया है 'बिग बॉस' का ऑफर

'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले

Click Here